( Unicondylar knee replacement in patients less than 60 years of age)
वर्तमान परिवेश मैं अनूचित जीवनशैली के चलते और आकस्मिक चोटो की वजह से कम उम्र में भी घुटनो मे दर्द की शिकायत शुरू हो जाती है। अक्सर लोगो के मन में कई प्रकार की भ्रांतिया पहले से ही घर कर लेती है कि, कम उम्र मेें ऑप्रेशन करवाने से ज्यादा दिनो तक परेशानी सहना पड़ती है या फिर अभी उम्र ही क्या है,जो ऑप्रेशन करवाने की जरूरत पडे ।
आंशिक घुटना प्रत्यारोपण ( माइक्रोप्लास्टी )
एक सरल और सुरक्षित उपाय है उन सभी लोगो के लिये जिन्हे कम उमर में घुटनो की समस्या से झूझना पड़ता है।
कोर्ट एनपी,वान राय जे जे, वान हार्न जे जे….द्वारा नी सर्ग स्पोर्टस त्रौमातोल आर्थ्रोस्कोपी 2007 अप्रैल मे प्रकाशित पत्रिका (journal) में बताया है कि आंशिक घूटना प्रत्यारोपण ( माइक्रोप्लास्टी ) 60 वर्ष से कम आयू वर्ग के लोगो के लिये भी एक कारगर प्रणाली है।
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/17028868 ( शोध पत्र प्रमाणिकता )