घुटनो का दर्द….. नजरांदाज़…अखिर कब तक..?!!

50 प्रतिशत से ज्यादा लोगो के घुटने की केवल अंदर वाली गादी ही घिसाती है इसी वजह से दर्द भी ज्यादा अंदर और सामने की तरफ आता है जिसे अंटेंरीओमेडियल ओस्टिओअर्थराटिस कहा जता है। जिनको अधिक दर्द और जानकारी के आभाव में पुर्ण घूटना प्रत्यारोपण ( टोटल नी रेप्लेसमेन्ट) की सलाह दे दी जाती है, जबकी उन सभी मरीजो को केवल सतह परिवर्तन (Microplasty)/अंशिक घूटना प्रत्यारोपण द्वारा पुर्ण रूप से ठीक कियां जा सकता है
वह भी घुटने के प्राकृतिक संरचना (अन्य माशपेशी य उतक)को हानि पहुचाये बिना केवल खराब हुए हिस्सै को रीसर्फेस कर दियां जाता है , जिस वजह से दर्द मेें पूरा अराम मिलता है और प्राकृतिक उतक बचे रहने की वजह से घुटने के सारे मूवमेंटस प्राकृतिक घूटने जैसे ही होते है जैसे पाल्‍थी लगाना,उकडू बेठ पाना, आदि….
इसी जागरूकता बढ़ानें के लिये TEAM ARTICULATE & DR.DEEPAK MANTRI द्वारा
इस विश्व अर्थराइटिस दिवस के उपलक्ष्य में अर्थराइटिस जागरुकता सप्ताह (14 Oct 2019- 19 Oct 2019) निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिये ताथा रेजिस्ट्रेशन करवाने के लिये काल करे: 07999514623

http://drmantri.in/appointment/

असुविधा से बचने के लिये प्री रेजिस्ट्रेेशन करवा कर आये !

TEAM ARTICULATE

Time – 5 PM- 7PM

Address : OPD No 108, 16/1 South Tukoganj Global SNG Hospital, near jain mandir, Kanchan Bagh, Indore, Madhya Pradesh 452001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *