किसी भी सर्जरी मेें सबसे ज्यादा मरीज और उसके परिजनो के लिये ,परेशान करने वाली बात यही होती है कि उसे आखिर कितने दिनों तक अस्पताल मे रहना होगा।।चुकी बहुत सें लोगो के ऊपर परिवारिक जिम्मेदारीयां होती है तो उनका पहला सवाल यही होता है कि इस पूरी प्रक्रिया मेें कितना समय लगेगा।।
आंशिक घुटना प्रत्यारोपण के अनेक फायदों मेें से सबसे अधिक फायदे वाली बात यह है कि इस सर्जरी के लिये मरीज को ज्यादा दिनो तक अस्पताल में नहीं रुकना पड़ता।। वह केवल 2—3 दिनो के अंतराल से वापस घर जा सकते है।
जस्टीन डरेगर, अडम हार्ट,जेड अबऊ खालिल, डेविड जे ज़ुकोर्, स्टीफ़हन जी बेरगेरोन ,जॅान अंटनीओ
द्वारा
जनरल अॅाफ अर्थरोप्लास्ती दियें गये ऐक पत्रिका (journal) के अनुसार
अंशिक घुटना प्रत्यारोपण के मरीज को कम समय के लिये अस्पताल में रुकना पड़ता है,तथा अनुपेक्षित रूप से दुबारा अस्पताल मेें भर्ती भी नहीं होना पड़ता है।
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26476471 ( शोध पत्र प्रमाणिकता )