आंशिक घुटना प्रत्यारोपण(माइक्रोप्लास्टी) के पश्चात खेल गतिविधियों में भागीदारी की संभवनाये
(Sports activities after Microplasty)
शारीरिक कष्ट हमे हमारी दैनिक कार्यो को भी पुर्ण करने मे असमर्थ कर देते है, ऐसे में उन लोगो को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है जो किसी प्रकार की खेल कुद गतिविधियो से जुडे हुए है। घुटनो का दर्द भी एक ऐसा ही कष्ट है जो हमे हमारे रूचियो को बाधित करने पर मजबूर कर देता है।
आंशिक घुटना प्रत्यारोपण(माइक्रोप्लास्टी) में केवल खराब हुए भाग को ही बदला जाता है,जिसकी वजह से घुटना बिलकुल प्राकृतिक तरीके से ही काम करता है चुकी सारे उतक और माशपेशियों को नहीं हटाया जाता मरीज़ तीसरे दिन से ही अपनी सारी दैनिक गतिविधियां शुरू कर देता है और जल्द ही अपनी सारी खेल व अन्य अभिरूचियों को जारी कर सकता है।
वाकर टी, स्ट्रीट जे,गोट्टेरबर्म टी,ब्रूंकनर टी,मेंरले सी, स्ट्रीट ऐम आर,
द्वारा
जरनल अॅाफ आर्थोप्लास्टी मेें प्रकाशित पत्रिका के अनुसार 60 वर्ष से कम उम्र के मरीज़ आंशिक घुटना प्रत्यारोपण के बाद भी अपने सारे दैनिक कार्य आराम से कर सकते है तथा अपनी रूची अनुसार खेल व अन्य गतिविधियां जारी रख सकते है !!
Further More details Click here
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/26088397